बद्रीनाथ में VIP दर्शन की व्यवस्था समाप्त, ये है प्रमुख कारण

बद्रीनाथ मे स्थानीय निवासियों के द्वारा किये गए विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन व बद्री केदार मंदिर समिति को बैकफुट पर आना पड़ा...

चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से देश- विदेश से बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओ के उत्तराखंड पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में तीर्थयात्रियों को चारधाम यात्रा के दौरान क्राउड मैनेजमेंट, पार्किंग, के साथ ही खराब प्रबंधन के कारण कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। वही बद्रीनाथ धाम में पुजारियों और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के कुप्रबंधन के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया था और दुकानें बंद कर दी थी। पंडा समुदाय और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए। कुछ समय के लिए बाजार और दुकानें बंद रखीं, इससे दर्शन करने पहुंचे तीर्थयात्रियों को काफी असुविधा हुई। दरअसल बद्रीनाथ धाम मे आने वाले  वीआईपी लोगों के कारण स्थानीय निवासियों और आम श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में इंतजार करने को मजबूर होना पड़ता है। बद्रीनाथ मे स्थानीय निवासियों के द्वारा किये गए विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन व बद्री केदार मंदिर समिति को बैकफुट पर आना पड़ा और वीआईपी दर्शन समाप्त करने का निर्णय लिया गया.

कांग्रेस ने साधा निशाना

बद्रीनाथ में हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल  बिष्ट का कहना है कि चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही थी। लेकिन अब सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खुलने शुरू हो गयी है। यात्रा के पहले 15 दिन सरकार ने कोई भी VIP मूवमेंट करने से मना किया था। लेकिन खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही दिन केदारनाथ पहुंच जाते हैं और जब सरकार अपने आदेशों का पालन नहीं कर सकती है तो फिर ऐसे आदेश क्यों जारी किए जाते हैं। बद्रीनाथ के स्थानीय निवासियों को सरकार अतिक्रमित करने की कोशिश करेगी तो विरोध प्रदर्शन होगा। हठ धर्मिता से चीजें थोपी जाती है। चारों धामों में शुरुआत से ही जिस तरीके से व्यवस्था चरमराई हुई है उससे लगता है कि सरकार ने पिछली चार धाम यात्रा से कुछ नहीं सीखा जिस कारण प्रदेश की छवि पूरे देश में ख़राब हो रही है।

भाजपा प्रवक्ता ने क्या कहा?

वही भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  का कहना है की स्थानीय निवासियों का कोई भी विरोध प्रदर्शन नहीं था। बल्कि स्थानीय निवासियों और हक-हकूक धारियों द्वारा सुझाव दिए गए की vip दर्शन से आम श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने vip दर्शन की व्यवस्था समाप्त करने  निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि मंदिर में आने वाली वीआईपी और आम नागरिकों के लिए भगवान के दर्शन एक समान होते हैं। लेकिन इस फैसले के बाद अब बद्रीनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को परेशानी नहीं होगी।

ये कर सकेंगे वीआईपी दर्शन

बद्रीनाथ धाम में भले ही vip दर्शन की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया हो लेकिन जिनके लिए सरकार की ओर से प्रोटोकॉल जारी किया गया होगा, वे अभी भी वीआईपी दर्शन कर सकते हैं। 

Related Articles

Back to top button