Mahakumbh app: पूरे 12 वर्षों के बाद महाकुंभ 2025 का महाआयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक एप लॉन्च किया है। क्योंकि प्रदेश ही नहीं, देश और विदेश के लोग भी इसके बारे में जानने और समझने की जिज्ञासा रखते हैं। महाकुंभ 2025 की तारीखों और इसके महत्व के बारे में जानने के लिए सर्च कर रहे हैं। लेकिन अब इसके बारे में जानने के लिए लोगों को और परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए सीधे तौर पर आपके पास एप उप्लब्ध करा दिया गया है। जिसके जरिये आप महाकुंभ के शेड्यूल से लेकर लोकेशन, महाआरती व अन्य से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं।
क्या कुछ है खास
इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों को न सिर्फ महाकुंभ के विषय में जानकारियां मिलेंगी, बल्कि महाकुंभ और कुंभ पर लिखी गई किताबों और ब्लॉग्स को पढ़कर महाकुंभ और कुंभ से जुड़ी जानकारी जुटा सकते हैं। मेला प्राधिकरण की ओर से इस एप को लाइव किया जा चुका है और लोग इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते हैं।