चारधाम यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मई तक बंद

प्रदेश के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि फिलहाल चारधाम यात्रा शांतिपूर्वक चल रही है, हालांकि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मई तक बंद कर दी गई है।

उत्तराखंड में 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। हालांकि चारधाम यात्रा शुरू होते ही अव्यवस्थाओं की खबरें भी सामने आने लगी। लेकिन राज्य सरकार चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए मुस्तैदी से काम कर रही है। 

प्रदेश के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि फिलहाल चारधाम यात्रा शांतिपूर्वक चल रही है, हालांकि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मई तक बंद कर दी गई है। चारों धामों में 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं।

चारधाम यात्रा में लगातार आ रही अव्यवस्थाओं की खबरों को लेकर पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि चारधाम यात्रा में गढ़वाल कमिश्नर और कुमाऊं कमिश्नर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही तमाम अधिकारियों की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की गई है, ताकि चारधाम यात्रा सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।

ग्रीन कार्ड रजिस्ट्रेशन ने बनाया नया रिकॉर्ड

चार धाम यात्रा में चलाए जा रहे कमर्शियल वाहनों के लिए अनिवार्य किए गए ग्रीन कार्ड ने इस बार बीते वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते वर्ष की तुलना में जहां पूरी यात्रा सीजन के दौरान 25 हजार से ज्यादा ग्रीन कार्ड बनाए गए थे, वहीं इस यात्रा सीजन के मात्र 15 दिन में ही 23 हजार ग्रीन कार्ड बनाए गए हैं। इसको लेकर आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने बताया कि बीते वर्ष 25 हजार से अधिक ग्रीन कार्ड से एक करोड़ 29 लाख का राजस्व प्राप्त किया गया था। जबकि इस यात्रा सीजन के शुरुआती 15 दिनों में ही 23 हजार से अधिक ग्रीन कार्ड से 1 करोड़ 22 लाख का राजस्व प्राप्त किया गया है, जो बीते वर्ष करीब पूरे यात्रा सीजन के करीब का आंकड़ा है।

Related Articles

Back to top button