
गोरखपुर । खाद्य सुरक्षा विभाग ने मां तारा ट्रेडर्स पर छापा मारकर 750 बोरियों में रखा 30 टन भुना चना बरामद किया है। इन भुने चनों में केमिकल मिलाकर चमकदार दिखाने का मामला सामने आया है। जांच में पता चला कि कपड़ा और चमड़ा रंगने वाले केमिकल का इस्तेमाल किया गया था, जो आर्माइन-ओ के नाम से जाना जाता है और लिवर तथा किडनी के लिए खतरनाक हो सकता है।
गोरखपुर : केमिकल युक्त मिलावटी भुने चने का भंडाफोड़
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 17, 2025
➡खाद्य सुरक्षा विभाग का मां तारा ट्रेडर्स पर छापा
➡750 बोरियों में रखा 30 टन भुना चना बरामद
➡चना चमकदार दिखाने के लिए केमिकल लगाया
➡कपड़ा, चमड़ा रंगने वाले केमिकल का इस्तेमाल
➡औरामाइन-ओ लिवर, किडनी के लिए खतरनाक
➡बरामद… pic.twitter.com/0XNBZKC9yd
इस कार्रवाई में मिलावटी चने की कीमत करीब 18 लाख रुपये बताई जा रही है। ये मिलावटी चने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से लाए गए थे। खाद्य सुरक्षा विभाग ने बरामद मिलावटी चने को सीज कर दिया है और इस मामले में जांच जारी है।यह छापेमारी राजघाट के लाल डिग्गी इलाके में की गई, जहां विभाग को मिलावटी चनों का भंडारण मिला।









