
छत्तीसगढ़ से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रहे है। जहां, सोमवार यानी 20 मई को कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में एक पिकअप के खाई में गिरने की खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार इस हादसे में करीब 15 लोगों की मौत हुई है।
बता दें, जो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उसमे कुल 25 लोग सवार थे। मौके पर हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस बीच घटना का संज्ञान मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मिली खबर के अनुसार पिकअप सवार सभी मजदूर तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। ये घटना बाहपानी ग्राम के पास घटित हुई है। फिलहाल पुलिस की टीम अभी घटनास्थल पर पहुंची है।









