
Delhi news : भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के नए CM का एलान किया है. छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रुप में विष्णुदेव साय (Vishnudev sai) होंगे. भाजपा विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. विष्णुदेव साय 2020 में छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष थे. आदिवासी समुदाय से आते हैं विष्णुदेव साय. और विष्णुदेव कुनकुरी विधानसभा से विधायक हैं. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विष्णुदेव मंत्री थे. ऐसे में विष्णुदेव साय. 2014-19 में बीजेपी सांसद थे.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 10, 2023बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के नए CM का एलान किया
विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे
बीजेपी विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला
2020 में छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष थे विष्णुदेव
आदिवासी समुदाय से आते हैं विष्णु देव साय
कुनकुरी विधानसभा से विधायक हैं… pic.twitter.com/pgHyNXtO5U
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रुप में एलान कर दिया है. और छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बनया गया है. जहां भारतीय जनता पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ मे मुख्यमंत्री पद का बड़ा फैसला है. इस संबध में काफी लंबे समय से इंतजार था. विष्णुदेव साय आदिवासी समुदाय से आते हैं, और इस बीच भारतीय जनता पार्टी की बड़ी बैठक ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आदिवासी समुदाय से विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना है.
ऐसे मे बीते कुछ दिन पहले तीन दिसंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आए थे. और भारतीय जनता पार्टी ने विधायकों की बड़ी बैठक की, जिसमें सभी विधायकों के सहमती से विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री पद के लिए एलान किया गया है. दरअसल 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अलग-अलग रणनीती व मंथन कर रही है.