छत्तीसगढ़, राजस्थान हाथ से निकल गया तो INDIA एलायंस याद आ रहा…कांग्रेस पर भड़के उमर अब्दुल्ला

मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होने कहा हमें अब बीजेपी को बधाई देनी होगी क्योंकि हमें इसकी उम्मीद नहीं थी।

नई दिल्ली. मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होने कहा हमें अब बीजेपी को बधाई देनी होगी क्योंकि हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। हम सुन रहे थे कि कांग्रेस आसानी से जीत जाएगी। लेकिन कांग्रेस की सभी बातें बेबुनियाद साबित हुई। कांग्रेस न तो छत्तीसगढ़ बचा सकी और ना राजस्थान। अब कांग्रेस को इंडिया एलायंस याद आ रहा है।

तीन राज्यों में भाजपा की जीत पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा चुनाव नतीजों पर भाजपा को मुबारकबाद देनी होगी, क्योंकि हम शायद यह उम्मीद नहीं कर रहे थे, कांग्रेस की सभी बातें बेबुनियाद साबित हुई, कांग्रेस न तो छत्तीसगढ़ बचा सकी, ना राजस्थान। कांग्रेस नेतृत्व ने 6 दिसंबर को इंडिया अलायंस की बैठक बुलाई है। यह अच्छा है कि कांग्रेस को 3 महीने बाद इंडिया अलायंस की याद आई।

गौरतलब है कि, 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम आ गये हैं। भाजपा ने मध्यप्रदेश में वापसी की है, वहीं कांग्रेस से राजस्थान और छत्तीसगढ़ छीन लिए हैं। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले आए नतीजों से भाजपा का जोश हाई है। वहीं कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

Related Articles

Back to top button