
गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर हैं. विजयदशमी के पर्व पर सीएम योगी गोरखपुर में है. विजयदशमी के पर्व पर मंदिर में सीएम योगी ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की. प्रभु श्रीराम और सीता मां की सीएम योगी ने आरती की. और रामलीला मैदान में सीएम योगी ने लोगों को संबोधन किया.
गोरखपुर
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 24, 2023
➡रामलीला मैदान में सीएम योगी का संबोधन
➡विजयदशमी पर्व की हार्दिक बधाई- सीएम योगी
➡इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सभी का स्वागत-सीएम
➡न्याय सदैव विजयी होता है- सीएम योगी#Gorakhpur @myogiadityanath @myogioffice pic.twitter.com/jV0AYst1uF
सीएम योगी ने अपने संबोधन में विजयदशमी पर्व की हार्दिक बधाई दी. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि इस एतिहासिक कार्यक्रम में सभी का स्वागत है. न्याय सदैव विजयी होता है.
सीएम योगी ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी है.भव्य मंदिर में श्रीराम विराजमान होंगे. अब सबको एकता का संकल्प लेना है. इस वर्ष विजयदशमी पर विशेष आयोजन हुआ.









