
बहराइच-बहराइच के महसी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल और फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रूख दिखाया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि बवालियों को किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा.
इसी के साथ मामले में मुख्यमंत्री स्वयं नजर रख रहे हैं. सीएम योगी खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं. डीजीपी ऑफिस भी मामले में नजर बनाए हुए है. उपद्रवियों की पहचान कर कठोरतम कार्रवाई करने के लिए सीएम योगी ने कहा है.
पुलिस ने 30 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.महसी के भगवानपुर में विसर्जन के दौरान बवाल हुआ था.बवाल के दौरान इलाके में जमकर पथराव हुआ था. बवाल के दौरान हुई थी आगजनी, दुकानें जलाई गई थी.फायरिंग के दौरान गोली लगने से युवक की मौत हुई थी. रामगांव के रेहवा मंसूरी गांव के राम गोपाल की मौत हुई है.परिजन समेत पूरे गांव के लोग इस मामले में हंगामा करते हुए न्याय की मांग कर रहे है.









