मुख्यमंत्री योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को किया नमन, बोले- 2 लाख 19 हजार से ज्यादा पुलिस भर्ती हुई

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है, अपराध कम हुए हैं और पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखा है।

लखनऊ में पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों के परिवारों के साथ समय बिताया और उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

सीएम योगी ने कहा कि पुलिस ने कुंभ और अन्य बड़े आयोजनों में सुरक्षा के मानक स्थापित किए हैं और माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्ती दिखाई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है, अपराध कम हुए हैं और पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखा है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा मजबूत हुई है और अपराधियों में कानून का भय पैदा हुआ है। नई पीढ़ी की नई पुलिस तैयार करने का काम जोरशोर से चल रहा है। इसके तहत 130 थाना, 7 महिला थाना और 90 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं।

सीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। 31 हजार नए पुलिस पदों का सृजन किया गया और अब तक 2 लाख 19 हजार से अधिक पुलिस भर्ती की जा चुकी हैं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पुलिस की मेहनत और समर्पण की सराहना की और कहा कि प्रदेश की जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वे कानून और व्यवस्था बनाए रखने में पूरी सतर्कता बरतें।

Related Articles

Back to top button