
छत्तीसगढ़- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं.यहां मुख्यमंत्री योगी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने चुनावी जनसभा में हुंकार भरी और कहा कि भगवान राम का ननिहाल है छत्तीसगढ़….
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से छत्तीसगढ़ भरपूर है. 500 वर्ष के इंतजार के बाद राम मंदिर बन रही हैं. राम मंदिर का निर्माण रामराज की शुरुआत है.
छत्तीसगढ़
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 5, 2023मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान
भगवान राम का ननिहाल है छत्तीसगढ़-सीएम
प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है छत्तीसगढ़-सीएम
500 वर्ष के इंतजा के बाद राम मंदिर बन रही-सीएम
राम मंदिर का निर्माण रामराज की शुरुआत-सीएम#Chhattisgarh @myogiadityanath @BJP4CGState… pic.twitter.com/eisl8oVKqz
बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दे रहे हैं.सभी का संसाधनों पर अधिकार होना चाहिये. देश में 4 करोड़ लोगों को आवास मिले. हर घर जल योजना लोगों तक पहुंच रही है. अगले 5 वर्ष तक 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन.
‘जो कोई नहीं करके दिखाया वो मोदी ने करके दिखाया’.आगे उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती अयोध्या में राममंदिर बने.यूपी में डलब इंजन सरकार बनते ही राम मंदिर निर्माण शुरू हुआ.
यूपी में डेढ़ करोड़ परिवारों को शुद्ध पानी मिल रहा है. यूपी में हर घर जल योजना का लाभ मिल रहा है.केन्द्र सरकार पैसा भेजती है कांग्रेस खा जाती है.छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. छत्तीसगढ़ में सरकार आएगी तो योजना का लाभ देंगे.