
कानपुर- सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफार्म के अच्छे-बुरे दोनों ही पहलू हैं.लेकिन हम बड़े लोग तो इससे लगातार जुड़े रहते है. पर क्या हमें अपने बच्चों को इसे इस्तेमाल करने देना चाहिए.तो कहा जा सकता है कि नहीं…
क्योंकि मनोरंजन के नाम पर ये ऐसी चीजें हैं जिनके इस्तेमाल से बच्चों का भविष्य बिगड़ सकता है. या बच्चे पढ़ाई करने की जगह दूसरी ही दिशा में बढ़ने लगते है. इसमें सबसे ज्यादा जिम्मेदारी मां-बाप की होती है.यो बच्चों को किस तरीके के चीजें देखने के लिए दें.
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कानपुर में कक्षा 3 के छात्र ने स्कूल बिल्डिंग से छलांग लगाई है. छात्र ने स्कूल की पहली मंजिल से छलांग लगाई. बिल्डिंग से कूदने की वजह से छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया. छात्र के मुंह, पैर में गंभीर चोट आई है उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसका कारण क्या ?
छात्र के ऐसा करने की वजह क्या है तो बताते चलें कि सुपर हीरो पर बनी फिल्म कृष से प्रेरित होकर बच्चे ने इस तरीके का कदम उठाया और बिल्डिंग से छलांग लगा दिया. छात्र के कूदने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. ये मामला किदवई नगर में वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर का है.