यूपी के जनपद महराजगंज निचलौल विकास खण्ड स्थित करौता पूर्व माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक जावेद आलम के पढ़ाने अनोखे अंदाज की चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल है. वह भारत की मशहूर टीबी सीरियल “कौन बनेगा करोड़पति” के तर्ज पर अपने विद्यालय में साप्ताहिक कार्यक्रम चलाते हैं जिसका नाम उन्होंने “कौन बनेगा सैकड़ापति” दिया है.
इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और इनाम जीतते हैं साथ ही विद्यालय के क्लासरूम में “जादू” भी आता है जो बच्चों से सवाल जवाब करता है.
सोशल मीडिया पर भी इनके पढ़ाने के अनोखे अंदाज को खूब सराहा जाता है, इनकी हाट सीट पर क्षेत्र के कई संभ्रांत लोगों के साथ ही बीएसए आशीष सिंह भी बैठ चुके हैं. जावेद बच्चों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए कलात्मक तरीके से बच्चो को पढ़ाते हैं, कभी नाचते गाते हुए तो नए नए वेश भूषा बनाकर जिससे बच्चे पढ़ने में भी रुचि लेते हैं.