सीडीएस बिपिन रावत की तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार को सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत के बाद जहां देश-विदेश से श्रद्धांजलि दी जा रही है, तो वही भारत के पड़ोसी देश चीन का संवेदनहीन चेहरा सामने आया है। चीन फिर से अपनी घटिया हरकत से बाज नही आया।
चीन सरकार ने सीडीएस बिपिन रावत के निधन के बाद हमेशा भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले अपने मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स के जरिए भारतीय सेना के अनुशासन पर सवाल उठाए हैं। और बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत को भारतीय सेना की सबसे बड़ी खामी बताया है।
ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि, जनरल विपिन रावत की ‘हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई मौत ने भारतीय सेना में अनुशासन और युद्ध की तैयारियों की कमी को उजागर किया है। और इससे देश के सैन्य आधुनिकीकरण को भी भारी झटका लगा है। जिससे भारत लंबे समय तक उबर नहीं पाएगा।