
केंद्रीय मंत्री और LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की बंपर जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता ने जिस तरह से एनडीए को प्रचंड बहुमत दिया है, यह दिखाता है कि अगले पांच साल में बिहार विकास की ओर बढ़ेगा।
आपको बता दें कि” चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस जीत का मतलब है कि डबल इंजन सरकार बिहार में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।
चिराग ने विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब भी दिया, विशेष रूप से नीतीश कुमार के स्वास्थ्य और जंगलराज को लेकर उठाए गए सवालों पर। उन्होंने कहा, “यह पांच दलों का गठबंधन एक विजयी संयोजन है, जो बिहार को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।” चिराग ने साथ ही ये भी कहा कि बिहार में अब उन लोगों को जवाब मिल गया है, जो प्रधानमंत्री मोदी और बिहार की प्राथमिकता पर सवाल उठा रहे थे। इस जीत को चिराग ने बिहार के भविष्य के लिए एक नया आरंभ बताया, जिसमें डबल इंजन सरकार का अहम योगदान रहेगा।









