
चित्रकूट मानिकपुर थाने में एक प्रेमी जोड़े की शादी मानिकपुर पुलिस ने कराई। दरअसल लड़के के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसको लेकर पुलिस ने उन्हें बुलाकर समझाया और शादी कराई। लड़की के पिता चार माह बाद शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की शादी के लिए आज ही करने को कह रही थी।
थाना प्रभारी ने पंडित जी बुलाकर वर वधु की थाने में शादी कराई सुखी दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी इसके बाद वधू अपने पति के साथ उसके घर रवाना हो गई।
शादी मे वर वधु के परिजन मौजूद रहे जिनके सहमति से थाना परिसर शिव मंदिर में शादी सम्पन्न हुई।