
लखनऊ- आज देश और दुनिया में धूमधाम से क्रिसमस डे मनाया जाएगा.क्रिसमस डे को लेकर रूट डायवर्ट किया गया है.हजरतगंज चौराहे से हलवासिया चौराहे तक रोड बंद रहेगी.आज शाम 6 बजे के बाद रूट डायवर्जन रहेगा.
लखनऊ – आज धूमधाम से मनाया जाएगा क्रिसमस डे
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 25, 2023
➡क्रिसमस डे को लेकर रूट डायवर्ट किया गया
➡हजरतगंज चौराहे से हलवासिया चौराहे तक रोड बंद रहेगी
➡आज शाम 6 बजे के बाद रूट डायवर्जन रहेगा
➡हजरतगंज में कई अन्य सड़कों पर रूट डायवर्ट रहेगा
➡हजरतगंज स्थित कैथेड्रल स्कूल में क्रिसमस डे… pic.twitter.com/bVfu6IRvhL
हजरतगंज में कई अन्य सड़कों पर रूट डायवर्ट रहेगा.हजरतगंज स्थित कैथेड्रल स्कूल में क्रिसमस डे कार्यक्रम होगा.कई अन्य स्कूलों के आसपास रूट डायवर्जन रहेगा.
बता दें कि प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस पर जगह-जगह चर्च में सामूहिक प्रार्थनाएं कराई जाएंगी. ईसाई समाज के घरों में रविवार को केक और मिठाइयां बनाने का सिलसिला जारी था. वहीं शाम होते ही चर्च रोशनी से सराबोर दिखाई दिया. क्रिसमस डे आज यानि सोमवार को दुनियाभर के हर कोने में धूमधाम से मनाया जाएगा.ईसाई समाज में वैसे तो कई दिन पहले से ही क्रिसमस डे त्योहार को लेकर उत्साह भरा है.क्योंकि नए साल से पहले ये एक इकलौता त्योहार है,जो वो लोग मनाते हैं.









