तीस साल बाद जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में बंद मल्टीप्लेक्स थिएटर अब फिर से खुलेंगे. उपराज्यपाल ने बीते सोमवार को श्रीनगर स्थित घाटी के पहले सिनेमा थिएटर का उद्घाटन किया था. इस अवसर पर एल जी मनोज सिन्हा ने कहा जल्द ही जम्मू कश्मीर के सभी शहरों में सिनेमा थिएटर खोले जाएंगे.
कश्मीर घाटी के पुलवामा और शोपियां में आज से थिएटर खोल दिए गए. आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा थिएटर में स्क्रीन होने वाली पहली फिल्म है. खबरों के मुताबिक, 30 सितम्बर को रिलीज होने वाली ह्रितिक रोशन और सैफ अली खान अभिनीत विक्रम वेदा के साथ नियमित शो शुरू हों जायेंगे.
520 सीटों की कुल क्षमता वाले इस थिएटर में एक फूडकोर्ट की भी व्यवस्था है. इस फूडकोर्ट में स्थानीय व्यंजनों को वरीयता में रखा जाएगा. घाटी की जनता इससे काफी खुश है. वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले उनको फिल्म देखने जम्मू, पटियाल या दिल्ली जाना पड़ता था. लेकिन घाटी में थिएटर खुल जाने से अब उन्हें मनोरंजन के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा.
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उद्घाटन सामरोह के दौरान कहा कि धारा 370 हटने के बाद घाटी में काफी सकारात्मक बदलाव आए हैं. मल्टीप्लेक्स थिएटर का खुलना इसी क्रम में एक नया सकारात्मक कदम है. मनोज सिन्हा ने आगे बताया कि अनंतनाग, बांदीपोरा, गांदरबल, डोडा, राजोरी, पुंछ, किश्तवाड़ा और रियासी में भी जल्द ही इसी प्रकार के बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल शुरू किये जाएंगे.