लखनऊ में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, रात 9 बजे से 9.30 बजे तक होगा अभ्यास

सायरन टेस्टिंग से पूर्व सभी संबंधित विभागों और नागरिकों को इसकी जानकारी दी जाएगी ताकि किसी तरह की घबराहट की स्थिति उत्पन्न न हो।

राजधानी लखनऊ में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए आज पुलिस लाइन में एक सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस मॉक ड्रिल में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और सिविल डिफेंस के जवानों ने संयुक्त रूप से भाग लेंगे।

बता दें, इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया की जांच करना है। अभियान के दौरान लखनऊ नगर निगम के इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के माध्यम से सायरन टेस्टिंग की जाएगी।

दो चरणों में संपन्न होगी सायरन टेस्टिंग

  • पहला चरण: रात 9:00 बजे से 9:03 बजे तक
  • दूसरा चरण: रात 9:30 बजे से 9:33 बजे तक

सायरन टेस्टिंग से पूर्व सभी संबंधित विभागों और नागरिकों को इसकी जानकारी दी जाएगी ताकि किसी तरह की घबराहट की स्थिति उत्पन्न न हो।

संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा जांच

मॉक ड्रिल के दौरान कई संवेदनशील स्थलों, सरकारी कार्यालयों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। जवानों द्वारा आपातकालीन निकासी, आग से बचाव और घायलों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने जैसी स्थितियों का अभ्यास किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button