वकील के या…या…करने पर भड़क उठे CJI चंद्रचूड़, कोर्ट में ही दे डाली बड़ी चेतावनी!

चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के कई वीडियो है जो आपने सोशल मीडिया पर देखें होंगे,,, जिनमें वो अच्छे-अच्छे वकीलों की क्लास लगाते हुए दिखाई दे जाते

डिजिटल स्टोरी- सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के कई वीडियो है जो आपने सोशल मीडिया पर देखें होंगे,,, जिनमें वो अच्छे-अच्छे वकीलों की क्लास लगाते हुए दिखाई दे जाते हैं…..

कोर्ट रुम में वकीलों को ऐसी फटकार लगाते हैं कि सब हक्के बक्के रह जाते हैं. वो सोशल मीडिया पर आम लोगों की नजरों में कुछ अलग छवि के साथ बसे हुए है.

दरअसल, CJI चंद्रचूड़ का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.जिसमें एक मामले की सुनवाई के दौरान वह बेहद भड़क गए. उन्‍होंने याचिकाकर्ता वकील को डांटते हुए कहा कि ‘यह कोर्ट है, कोई कॉफी शॉप नहीं है. मैं यह बर्दाश्‍त नहीं करूंगा.’ दरअसल, याचिकाकर्ता पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई के खिलाफ इन हाउस जांच की मांग कर रहे थे. इस दौरान CJI के एक सवाल के जवाब में उन्होंने ‘या, या’ कह दिया.इससे CJI चंद्रचूड़ नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि ये कोर्ट है.कोई ‘कॉफी शॉप नहीं है’.
CJI चंद्रचूड़ ने कहा, ”ऐसे या, या, या’ मत बोलिए. ‘यस’ कहिए। यह कोई कॉफी शॉप नहीं है, कोर्ट है। मुझे ‘या, या’ कहने वाले लोग बिलकुल पसंद नहीं.

यह पहली बार नहीं है जब CJI ने कोर्ट में किसी के लहजे पर ऐतराज जताया है और उन्हें कोर्ट रूम की मर्यादा याद दिलाई है. इससे पहले मार्च में NEET-UG की सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील मैथ्यूज नेदुम्परा और नरेंद्र हुड्डा के बीच बहस हो गई थी.नेदुम्परा लगातार हुड्डा को टोक रहे थे. हालांकि, CJI ने नेदुम्परा से इंतजार करने को कहा था, लेकिन वह नहीं माने. उन्होंने खुद को सबसे वरिष्ठ वकील और एमिकस बताते हुए बोलने की जिद की.उस मसले में भी CJI ने कहा, मैं आपको चेतावनी दे रहा हूं.आप गैलरी को संबोधित नहीं करेंगे.मैं यहाँ कोर्ट की कार्यवाही देख रहा हूं. कृपया सुरक्षाकर्मियों को बुलाइए और इन्हें कोर्ट रूम से बाहर निकालिए.

खैर CJI ही नहीं,,आपने सोशल मीडिया पर ऐसे जज के कोर्ट रुमें में सुनवाई वाले कई वीडियो देंखे होंगे, जिनमें वो वकीलों को मर्यादा में रहने…भाषा का सही प्रयोग करने सहित कोर्ट की गरिमा बनाए रखने का निर्देश देते हुए दिखाई देते हैं…..इसीलिए कोई केस हो या जिंदगी अपनी भाषा पर आपकी पकड़ जरुर अच्छी होनी चाहिए….

Related Articles

Back to top button