
देश दुनिया में कई ऐसी घटनाएं होती हैं, जिस पर विश्वास करना भी कठिन हो जाता है। ऐसा ही कुछ मामला आगरा से सामने आ रहा है, जहां एक अजीबोगरीब चोरी का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। यह चोरी सोने, चांदी या हीरा जवाहरात और पैसे का नहीं है। बल्कि सूखने के लिए टंगे कपड़े की चोरी हुई है।
दरअसल यह पूरा मामला आगरा के ताजगंज थाने की पाश्र्वनाथ प्रेरणा सोसाइटी का मामला है, जहां से एक सीसीटीवी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक स्कूटी सवार एक घर के सामने रुकता है। इसके बाद इधर उधर देखने के बाद तेजी से घर की बाउंड्री पर टंगे कपड़ों को समेटता है और स्कूटी की डिग्गी में रख लेता है।
आगरा
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 16, 2024
➡आगरा की पॉश कॉलोनी में अजब-गजब की चोरी
➡युवक गेट पर टंगे कपड़े चोरी कर ले गया
➡स्कूटी से आया युवक कपड़े चोरी कर ले गया
➡स्कूटी की डिग्गी में कपड़े रखकर युवक फरार
➡ताजगंज थाने की पार्श्वनाथ प्रेरणा सोसाइटी का मामला.#Agra pic.twitter.com/YMC9lauomE
इस वीडियो को देखने के बाद सभी हैरान हैं। आखिर किसी को इतनी कौन सी मजबूरी पड़ गई कि उसे पहने हुए कपड़े चुराने की जरूरत पड़ गई। हालांकि इस मामले पर पुल ने संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दिया है। चोर का पता लगाया जा रहा।








