
दिल्ली; राज्य में ऑफिसर्स की ट्रांसफर-पोस्टिंग के मामले को लेकर केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल विभिन्न दलों के नेताओं से समर्थन मांग रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की. इस दौरान आप के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और दिल्ली की मंत्री आतिशी मर्लेना भी केजरीवाल के साथ मौजूद रहे. दोनों दल के नेताओं की बैठक लगभग एक घंटे तक चली. सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी के साथ वृंदा करात, प्रकाश करात भी मौजू रहे.
मैं आज CPI-M नेता सीताराम येचुरी से समर्थन मांगने आया और उन्होंने दिल्ली के लोगों के साथ खड़े होने का और हमें समर्थन देने का निर्णय किया है: दिल्ली की सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र सरकार के अध्यादेश पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/Ko3qC2nLug
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2023
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए आप संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सीपीआई (एम) ने केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली सरकार के समर्थन का फैसला लिया है. वहीं, सीताराम येचुरी ने कहा कि हम केंद्र के अध्यादेश की निंदा करते हैं. यह अंसवैधानिक है, साथ ही यह कोर्ट की अवमानना भी है. हम सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस से अपील करते हैं कि वह आगे आए और संविधान को बचाए.