सीपीआई (एम) सचिव सीताराम येचुरी से मिले सीएम अरविंद केजरीवाल, केंद्र सरकार के खिलाफ बनाई बड़ी रणनीति !

मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ आप के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और दिल्ली की मंत्री आतिशी मर्लेना भी मौजूद रहे.

दिल्ली; राज्य में ऑफिसर्स की ट्रांसफर-पोस्टिंग के मामले को लेकर केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल विभिन्न दलों के नेताओं से समर्थन मांग रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की. इस दौरान आप के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और दिल्ली की मंत्री आतिशी मर्लेना भी केजरीवाल के साथ मौजूद रहे. दोनों दल के नेताओं की बैठक लगभग एक घंटे तक चली. सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी के साथ वृंदा करात, प्रकाश करात भी मौजू रहे.

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए आप संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सीपीआई (एम) ने केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली सरकार के समर्थन का फैसला लिया है. वहीं, सीताराम येचुरी ने कहा कि हम केंद्र के अध्यादेश की निंदा करते हैं. यह अंसवैधानिक है, साथ ही यह कोर्ट की अवमानना भी है. हम सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस से अपील करते हैं कि वह आगे आए और संविधान को बचाए.

Related Articles

Back to top button
Live TV