सीएम अरविंद केजरीवाल आज उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात, इस बड़े रणनीति के तहत हो रही दोनों नेताओं की मुलाकात !

अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग मामले को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए अध्यादेश के विरोध में सीएम अरविंद केजरीवाल सक्रिय हो गए हैं.

दिल्ली; अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग मामले को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए अध्यादेश के विरोध में सीएम अरविंद केजरीवाल सक्रिय हो गए हैं. राज्यसभा में इस बिल को पास ना होने देने को लेकर वह विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को कोलकाता में केजरीवाल ने CM ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी, और उनसे समर्थन मांगा था.

वहीं, आज सीएम अरविंद केजरीवाल मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात करेंगे, और उनसे समर्थन मांगेंगे. ममता दीदी से मुलाकत कर CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा था कि- दिल्ली के लोगों को कल ममता दीदी का साथ मिला. जब मोदी सरकार संसद में दिल्ली के लोगों के ख़िलाफ़ बिल पेश करेगी, तो TMC पार्टी दिल्ली वालों के हक़ में उसका विरोध करेगी. दिल्ली के लोगों की ओर से मैं दीदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ. @MamataOfficial आज मुंबई में उद्धव जी से मुलाक़ात है.

Related Articles

Back to top button