महायोगी गोरखनाथ विवि के स्थापना दिवस के समापन सत्र में शामिल हुए सीएम, कहा- काम करने से पहले परिणाम की न करें चिंता

सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचे, जहां पर उन्होनें महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय सोनबरसा के प्रथम स्थापना दिवस के समापन सत्र में शामिल हुए. सीएम योगी नें यहा पर छात्रों समेत वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित किया. सीएम नें अपने संबोदन में कई बातों को जिक्र किया.

गोरखपुर: सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचे, जहां पर उन्होनें महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय सोनबरसा के प्रथम स्थापना दिवस के समापन सत्र में शामिल हुए. सीएम योगी नें यहा पर छात्रों समेत वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित किया. सीएम नें अपने संबोदन में कई बातों को जिक्र किया.

सीएम नें इस कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि कर्म करना चाहिए फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए. अपनें जीवन में हर काम करने से पहले परिणाम की चिंता न करें. अच्छी शुरुआत आपको अच्छा परिणाम जरुर देगा. सीएम नें आगे कहा कि अच्छी शुरुआत के लिए खुद को तैयार करें.

सीएम नें कहा कि विश्वविद्यालय में आयुर्वेद की भी पढ़ाई शुरू हुई. आज की आवश्यकता के अनुरूप पाठ्यक्रम है. सीएम नें कोरोना महामारी के टीकाकरण को लेकर कहा कि यूपी में कोरोना की 36 करोड़ वैक्सीन डोज लगी. कोरोना काल में फ्री राशन,फ्री इलाज,फ्री टीका दिया गया. सीएम ने कहा कि करने की इच्छाशक्ति हो तो सब संभव होता है.

Related Articles

Back to top button