बीजेपी सरकार में बेखौफ बदमाश, 6 महीने में दूसरी बार सीएम भजनलाल को मिली जान से मारने की धमकी

बीती रात शनिवार को 2 बजे जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम सीएम भजनलाल शर्मा को मारने की धमकी भरा कॉल किया। जिसके बाद से पुलिस महकमा हरकत में आ गई।

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी भरा कॉल आया है। जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट मोड में आ गई हैं। बीते 6 महीने में दूसरी बार सीएम भजनलाल को मारने की धमकी वाला कॉल आया है। वहीं, चौकाने वाली बात ये है कि यह कॉल जेल में बंद कैदी के पास से आया है।

फोन ट्रैस कर आरोपी का लगाया पता

बीती रात शनिवार को 2 बजे जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम सीएम भजनलाल शर्मा को मारने की धमकी भरा कॉल किया। जिसके बाद से पुलिस महकमा हरकत में आ गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू की और साइबर टीम ने नंबर ट्रैस कर आरोपी का पता लगाया। लोकेशन से पता चला कि धमकी भरा कॉल दौसा जेल से आया है। वहीं, जब दौसा जेल जाकर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो उन्हें आधे दर्जन मोबाइल मिला।

दार्जिलिंग का है आरोपी

सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी भरा कॉल करने वाला कैदी पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग का रहने वाला है, जिसका नाम नीमो है। वहीं, जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया। गौरतलब है कि कैदी पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद है। हालांकि इस घटना के बाद कैदी को जयपुर लाने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान पुलिस सख्ती से पूछताछ करेगी कि उसने धमकी भरा कॉल क्यों किया।

6 महीने में दोबार धमकी भरा कॉल

सीएम भजनलाल को दूसरी बार धमकी भरा कॉल आया है। इसी साल 6 महीने पहले जनवरी में एक आरोपी द्वारा कॉल किया गया था। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जयपुर सेंट्रल जेल में बंद कर दिया गया। हालांकि चौकाने वाली बात यह है कि पिछली बार भी जेल से कॉल आया था और इस बार भी जेल से कॉल आया है।

Related Articles

Back to top button