
दंतेवाड़ा; मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा में नक्सलियों के आईईडी हमले में जान गंवाने वाले 10 डीआरजी जवानों और एक चालक को श्रद्धांजलि दी. साथ ही सीएम बघेल ने जवानों के परिजनों से मुलाकात भी की. सीएम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस घटना में हमारे 10 जवान और एक चालक शहीद हुआ.
#WATCH छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा में नक्सलियों के आईईडी हमले में जान गंवाने वाले 10 डीआरजी जवानों और एक चालक को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जवानों के परिजनों से मुलाकात भी की। pic.twitter.com/4IZjqWqrzZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023
सीएम ने कहा उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी. मुझे गर्व है कि हमारे जवान लड़ते हुए शहीद हुए. सीएम ने कहा इस घटना से हमारे मनोबल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, बल्कि हमारे जवान उनका डटकर सामना करेंगे और इसका बदला लेंगे.
CM भूपेश बघेल ने कहा कि जो जवानों और सिविलियन के लिए नक्सल नीति बनाई गईं हैं उसके अनुसार दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 10 डीआरजी जवानों और एक चालक को मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही शहीदों के परिजनों को कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी.
सीएम ने बताया दंतेवाड़ा SP को नक्सलियों की गोपनीय सूचना मिली थी. घटनास्थल पर हमारी टीम की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, एक नक्सली को पकड़कर लाया जा रहा था जिस दौरान IED ब्लास्ट में 10 जवान और एक सिविलियन की मृत्यु हो गई. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. हमारे जवानों ने लड़ते हुए अपने प्राणों की आहूति दी है, यह लड़ाई तेजी से लड़ी जाएगी.