चारधाम व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे CM धामी, चारधाम यात्रा से जुड़े अधिकारियों को दिए निर्देश

इसी के मद्देनजर CM धामी भी चारधाम व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे.गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.

देहरादून- चार धाम यात्रा शुरु हो चुकी है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे है.श्रद्धालु की बढ़ती संख्या को देखते हुए चार धाम में सुरक्षा-व्यवस्था को और पुख्ता किया जा रहा है.और सुरक्षा के इंतजाम को और ज्यादा बढ़ाया जा रहा है. बीते दिनों में चारों धामों में मंदिर परिसर के अंदर मोबाइल ले जाने पर बैन लगा दिया गया है. केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में मंदिरों के अंदर अब श्रद्धालु अपने मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे. बिना फोन के ही भगवान के शांति से दर्शन के लिए कहा गया है.

इसी के मद्देनजर CM धामी भी चारधाम व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे.गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.व्यवस्थाओं का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर सीएम पहुंचे.चारधाम यात्रा से जुड़े अधिकारियों को सीएम ने निर्देश दिए.

चारधाम व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही सीएम धामी ने कहा कि तीर्थ यात्रियों को न कोई समस्या आए,इसका ध्यान विशेष रखा जाए.

इसी के साथ डीएम-एसएसपी ने चारधाम यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया है. वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का DM-SSP ने जायजा लिया. हरिद्वार के डीएम और एसएसपी भी मौके पर मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button