
चमोली: उत्तराखंड के माणा गांव में आए बर्फीले तूफान में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को माणा पहुंचे और वहां का हवाई सर्वेक्षण कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया।
सीएम धामी ने बताया कि अब तक 47 मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि 8 मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं। बचाव कार्य में सेना, NDRF, SDRF और ITBP की टीमें लगातार जुटी हुई हैं।
बर्फबारी बनी चुनौती, लेकिन ऑपरेशन जारी
सीएम धामी ने कहा, “यहां काफी बर्फबारी हो रही है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन हमारी टीमें पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं। जल्द ही सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।”
राज्य सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ले चुके हैं।
पीएम मोदी ने सीएम धामी से की फोन पर बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर हादसे की पूरी जानकारी ली। पीएम ने राहत और बचाव कार्यों की प्रगति के बारे में पूछा और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने राज्य सरकार को केंद्र से पूरी सहायता देने की बात कही।
सीएम धामी ने दी जानकारी
सीएम धामी ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर बताया कि माणा रेस्क्यू अभियान तेजी से चल रहा है। अब तक 47 श्रमिकों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बाकी बचे श्रमिकों को भी जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।