
उत्तराखंड डेस्क : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में चारधाम यात्रा, मानसखण्ड मदिंर माला मिशन, कैंचीधाम और पूर्णागिरी में विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा में हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि चारों धामों की धारण क्षमता के अलावा यात्रा मार्ग के अन्य स्थलों पर भी श्रद्धालुओं और वाहनों की धारण क्षमता का आंकलन करना जरूरी है.
सचिवालय में चारधाम यात्रा-2024 की बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा करते हुए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को यथावत 31 मई तक पूरी तरह बंद करने हेतु निर्देशित किया।
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) May 27, 2024
चारधाम यात्रा को सुचारू व सुगम बनाने के लिए हम पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं।… pic.twitter.com/gt0FyLHuLa
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा मार्गों और राज्य के तीर्थाटन और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों पर पार्किंग और मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित प्रस्ताव आवास विभाग को भेजे जाएं। वहीं चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चलने पर मुख्यमंत्री ने संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने शासन और प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसी मनोयोग के साथ चारधाम यात्रा को आगे भी सुव्यवस्थित रखना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 मई तक ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन बंद रखे जाए। उन्होंने कहा कि यात्रा के अनुरूप ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन पर आगे निर्णय लिया जायेगा.









