दिवाली से पहले सीएम धामी ने दी बड़ी सौगात, पर्यवारण मित्रों की बीमा राशि में किया इजाफा

प्रदेश के पर्यावरण मित्रों को बीमा की राशि को बढ़ा दिया गया है। इस बात की जानकारी शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली से पहले शहरी विकास विभाग के अंतर्गत निकायों में काम कर रहे पर्यावरण मित्रों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने पर्यवारण मित्रों को मिलने वाली बीमा राशि में इजाफा करने का फैसला लिया है। जिसके तहत प्रदेश के पर्यावरण मित्रों को मिलने वाली बीमा की धनराशि को बढ़ा दिया गया है। इस बात की जानकारी शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दी है।

बीमा राशि बढ़ाकर की गई पांच लाख रुपए

उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पर्यावरण मित्रों की बीमा राशि को बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दिया है। बता दें प्रदेश के शहरी निकायों में लगभग 6500 पर्यावरण मित्र काम करते हैं। अभी तक इन्हें जीवन बीमा के रूप में दो लाख रुपए की धनराशि राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा था। लेकिन अब उसमें बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है।

इनको मिलेगा फायदा

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि सीएम धामी के ऐलान के बाद मोहल्ला स्वच्छता समिति में काम कर रहे, शहरी निकायों में नियमित और संविदा पर्यावरण मित्रों को इसका फायदा होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जीवन बीमा की खास विशेषता यह है कि मृ्त्यु किसी भी कारण से हुआ हो जीवन बीमा का लाभ अनुमन्य होगा।

Related Articles

Back to top button