![](https://bharatsamachartv.in/wp-content/uploads/2022/08/PUSHKAR-SINGH-DHAMI-7.jpg)
रविवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया.भारतीय सेना के शौर्य साहस और बलिदान की अमर गाथाओं पर आधारित जय हिन्द-उत्तराखण्ड के वीर कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी ने इस दौरान सीडीएस जनरल विपिन रावत को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान सीएम धामी ने अपना संबोधन भी दिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देशभर में 60 हजार से भी अधिक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. ये कार्यक्रम देश की आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की शौर्य एवं साहस की वीर गाथा को हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान करने का कार्य करेंगे.
उन्होंने इस दौरान अपने सम्बोधन में आगे कहा, अपने शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर हम स्वंय को सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने देश की एकता एवं अखण्डता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी सैनिको को श्रद्धापूर्वक नमन किया और कहा कि हमारे वीर सैनिकों के कारण आज हम सभी सुरक्षित हैं.
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय सेना के शौर्य साहस और बलिदान की अमर गाथाओं पर आधारित जय हिन्द-उत्तराखण्ड के वीर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी, अजयवर्धन सिंह तोमर, शौर्य चक्र विजेता मेजर विभूति शंकर ढोडियाल, चन्द्र सिंह कार्की, मेजर चित्रेश बिष्ट, राहुल रैसवाल, दीपक नैनवाल एवं गोकर्ण सिंह राठौर के परिजनों को सम्मानित किया.