
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. सीएम धामी ने इस मुलाकात के दौरान उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर केंद्रीय वित्त मंत्री से चर्चा की. सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री से सौंग बांध पेयजल परियोजना के लिए 1774 करोड़ की धनराशि का वित्त पोषण भारत सरकार से विशेष सहायता के अन्तर्गत कराने का अनुरोध किया.
इसके अलावा उन्होंने बाह्य सहायतित परियोजनाओं की ऋण राशि पर लगाई गई सीलिंग को हटाए जाने का भी अनुरोध किया. उत्तराखंड की विशेष परिस्थितियों और सीमित वित्तीय संसाधनों को देखते हुए सीएम धामी ने वित्त मंत्री के सामने अपनी बात रखी. सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि देहरादून की बढ़ती हुई आबादी के कारण पेयजल की मांग निरन्तर तेजी से बढ़ती जा रही है.
उन्होंने जानकारी दी कि इसके दृष्टिगत भविष्य में सतत पेयजल की सुविधा प्रदान करने के लिए गंगा नदी की सहायक नदी सांग नदी पर ‘सौंग बांध पेयजल परियोजना’ प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित परियोजना की कुल लागत 2021 करोड़ रुपए है. परियोजना के निर्माण से 150 एम.एल.डी. पेयजल ‘गुरुत्व’ के माध्यम से देहरादून नगर व इसके उपनगरीय क्षेत्रों की लगभग 10 लाख आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा.
सीएम धामी ने जानकारी दी कि परियोजना के निर्माण उपरान्त पेयजल व्यवस्था की नलकूपों पर निर्भरता लगभग समाप्त हो जाएगी. इसके अतिरिक्त परियोजना के निर्माण से लगभग 3.50 किमी लम्बी झील का निर्माण होगा जोकि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा. इससे रोजगार सृजन भी होगा और स्थानीय नागरिकों के आय में वृद्धि होगी.
सीएम धामी ने बताया कि इस परियोजना के तहत झील निर्माण से पर्यावरण को भी लाभ होगा साथ ही बाढ़ नियंत्रण के दृष्टिकोण से भी यह एक अहम परियोजना है. उन्होंने कहा कि परियोजना के निर्माण के फलस्वरूप देहरादून जनपद के 10 ग्रामों की लगभग 15000 आबादी को सौंग नदी में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ से सुरक्षा प्रदान होगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि परियोजना से सम्बन्धित सभी जरुरी तकनीकी, वन भूमि हस्तान्तरण स्टेज-1 एवं अन्य आवश्यक स्वीकृतियां सम्बन्धित विभागों/मंत्रालयों से प्राप्त की जा चुकी हैं. परियोजना से प्रभावित होने वाले कुटुम्बों के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन हेतु 247 करोड़ रूपए का व्ययभार राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी को हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया.









