जन्मदिन के मौके पर सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी सौगात, 200 यूनिट तक बिजली खर्च पर मिलेगी 50% सब्सिडी

सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा बिजली पर छूट की सुविधा के ऐलान से प्रदेश के लगभग 11 लाख 80 हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को अपना 49वां जन्मदिवस मना रहे हैं। ऐसे में जन्म दिन के मौके पर सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, राज्य के ऊर्जा विभाग ने 100 और 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों के बिल में 50 फीसदी सब्सिडी देने का ऐलान किया है।

50 फीसदी सब्सिडी राज्य सरकार करेगी वहन

दरअसल, पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के मौके पर सीएम आवास में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को यह सुविधा देने का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों के बिल में 50 फ़ीसदी सब्सिडी के तौर पर राज्य सरकार वहन करेगी। इसके अलावा पहाड़ के ऐसे हिमाच्दित इलाके जोकि हाई एल्टीट्यूड की श्रेणी में आते हैं वहां सरकार द्वारा 200 यूनिट बिजली तक 50 फीसदी की छूट मिलेगी। फिलहाल, 200 यूनिट बिजली पर 50 फीसदी की छूट की सुविधा 1 किलोवाट तक के बिजली कनेक्शन उपभोक्ताओं को मिलेगी।

साढ़े 11 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

सीएम धामी के बिजली पर छूट की सुविधा के ऐलान से प्रदेश के लगभग 11 लाख 80 हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। वहीं ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने बताया है कि यह सुविधा प्रदेश के उपभोक्ताओं को जल्द मिलेगा।

Related Articles

Back to top button