CM Dhami ने मानव वन्य जीव संघर्ष मामले पर दिखाई सख्ती, जांच के दिए आदेश !

उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्ती दिखाई है. जहां सीएम धामी ने विभागीय अधिकारियों को तलब किया है.

Desk : उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्ती दिखाई है. जहां सीएम धामी ने विभागीय अधिकारियों को तलब किया है. साथ ही वन विभाग के अधिकारियों के विदेश दौरों पर भी रोक के आदेश दिए हैं. सीएम ने चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को फील्ड में जाने का आदेश दिया है.

उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं टिहरी के कीर्ति नगर इलाके में गुलदार को गोली मारने के मामले में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने जांच के आदेश दिए हैं. वन मंत्री का कहना है पूरे मामले में सरकार जांच कराएगी और किन हालातों में गोली मारी गई यह भी जांच का विषय है.

आपको बता दे कि बीते कुछ दिन पहले 22 फरवरी को गुलदार ने पांच महिलाओं पर हमला बोला था. इसके बाद वन विभाग की टीम ने शूटर की मदद से बाघ को ढेर कर दिया. जिसके बाद से कई सवाल उठ रहे है, और चर्चा भी यही चल रही है की गुलदार को पहले ट्रेंकुलाइज किया गया, इसके बाद गोली मारी गई है. जिसके बाद सरकार ने जांच करने के आदेश दिए हैं.

Related Articles

Back to top button