गौरीकुंड घटना का सीएम धामी ने लिया संज्ञान, भारी बारिश से बिगड़े हालात की जानकारी ली

सीएम पुष्कर सिंह धामी की विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई.CM धामी ने प्रभावितों तक मदद पहुंचाने के निर्देश दिए.

देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे. गौरीकुंड घटना का सीएम धामी ने संज्ञान लिया. भारी बारिश से बिगड़े हालात की CM ने जानकारी ली.

सीएम पुष्कर सिंह धामी की विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई.CM धामी ने प्रभावितों तक मदद पहुंचाने के निर्देश दिए. बंद सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए गए है.

बता दें कि बीते कई हफ्तों में पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था. पहाड़ी इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया. लागातार टीमें संवेदनशील इलाकों में अलर्ट पर है.

Related Articles

Back to top button