सीएम धामी ने ली बारिश से हुए नुकसान की जानकारी, आपदा कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

सीएम धामी ने यात्रियों से अपील कि जब तक मौसम ठीक नहीं हो जाता है तब तक अपनी यात्रा रोक दें और मौसम के अपडेट के बाद ही यात्रा को करें

उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। जहा पर सीएम धामी ने प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया। सीएम धामी में राहत एंव बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वही सीएम धामी का कहना है कि प्रदेश में जहां एक तरफ चार धाम यात्रा चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ कावड़ यात्रा भी चल रही है इसलिए वह यात्रियों से अपील करते हैं कि जब तक मौसम ठीक नहीं हो जाता है तब तक अपनी यात्रा रोक दें।

उत्तराखंड और उसके आसपास पिछले 4 दिनों से हो रही लगातार बरसात की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नदी नालों और नहर का पानी उफान पर है पर्वतीय इलाकों में हो रही बरसात की वजह से सड़कों के बीच में बहने वाले रपटे भी जानलेवा साबित हो रहे हैं। प्रशासनिक अमला सभी संवेदनशील इलाकों में लगातार निरीक्षण कर रहा है।

बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। इस दौरान एसीएस राधा रतूड़ी, आपदा सचिव रंजीत सिन्हा, डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिमा अग्रवाल, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय भी आपदा कंट्रोल रूम में मोजूद रहे। डीजी सूचना बंशीधर तिवारी, मुख्य सचिव एस एस संधू सहित सभी विभागों के सचिव भी मौजूद रहे।

सीएम धामी का कहना है कि प्रदेश में जहां एक तरफ चार धाम यात्रा चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ कावड़ यात्रा भी चल रही है इसलिए वह यात्रियों से अपील करते हैं कि जब तक मौसम ठीक नहीं हो जाता है तब तक अपनी यात्रा रोक दें और मौसम के अपडेट के बाद ही यात्रा को करें क्योंकि कई जगहों पर सड़क बाधित होने की वजह से यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button