
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द ही विपक्ष के विधायकों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करने वाले हैं। जिसका हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने स्वागत करते हुए कहा की यह समीक्षा बैठक मात्र खानापूर्ति या दिखावा मात्र ना हो क्योंकि कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी विधानसभा के 10 प्रस्ताव उन्होंने राज्य सरकार को भेजे हैं जो कि 1 हजार करोड़ से अधिक के है, जिस पर अभी तक सरकार की तरफ से कोई कार्यवाई नहीं हुई है, हल्द्वानी आईएसबीटी हो अंतर्राष्ट्रीय चिड़ियाघर या पूर्व के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा रिंग रोड की घोषणा हो ऐसी कई योजनाएं हैं जो कि हल्द्वानी में होनी चाहिए थी उस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।
सुमित ह्रदयेश ने कहा कांग्रेस पार्टी की हमेशा से विकास की सोच रही है यदि सरकार बिना पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाएं कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में भी विकास कार्य करती है तो कांग्रेस पार्टी सरकार की इस पहल का स्वागत करेगी।
रिपोर्ट- दिनेश पाण्डेय









