Uttarakhand: एसएलपी वापस मामले में सीएम धामी का बयान- वो बहुत बड़ा मामला नही

एसएलपी वापस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वो बहुत बड़ा मामला नही उसको सरकार देख रही है।

रिपोट- हरीश भण्डारी

डेस्क: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर अल्मोड़ा में रहे। इस दौरान उन्होंने आजीविका महोत्सव, लोगो से संवाद, मल्ला महल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा दूसरे दिन जिला पुस्तकालय का उद्घाटन, और जनपद में विकास कार्यों की समीक्षा सहित करोड़ो की योजनाओं का लोकार्पण एवम शिलान्यास किया। एसएलपी वापस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वो बहुत बड़ा मामला नही उसको सरकार देख रही है।

आज अल्मोड़ा सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, राज्य को अग्रणी प्रदेश बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आजीवका महोत्सव के जरिये पिछले वर्ष 6 करोड़ के सापेक्ष इस बार 20 करोड़ के ऋण लाभार्थियों को वितरित किए गए। साथ ही केंद्र सरकार के सहयोग से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को 246 करोड़ का बजट दिया गया है, वहीं298 करोड़ योजनाओं सहित घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम की तर्ज पर कुमाऊं के जनपदो के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को मानस कॉरिडोर की कार्ययोजना को को धुर्व गति से धारातल पर लाने योजना है। साथ समीक्षा बैठक में विकास कार्यों जिसमे सड़क स्वाथ्य, पेयजल, सहित भारत माला प्रोजक्ट समय बद्ध कार्य करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा कैलाश मानसरोवर यात्रा को रोड मार्ग से होगी साथ अल्मोड़ा मल्ला महल को और सवारने की योजना है वही लोगो की समस्याओं के समाधन के लिये सरकार प्रयासरत हैं।

Related Articles

Back to top button