
मुंबई; अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग मामले को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए अध्यादेश के विरोध में सीएम अरविंद केजरीवाल सक्रिय हो गए हैं. राज्यसभा में इस बिल को पास ना होने देने को लेकर वह विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने पंजाब सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा के साथ मुंबई पहुंचे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात की. केजरीवाल ने उद्धव ठाकरे से राज्यसभा में अध्यादेश पास ना कराने को लेकर समर्थन मांगा है.
महाराष्ट्र: दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और अन्य AAP नेताओं ने मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और सांसद संजय राउत से मुलाकात की। pic.twitter.com/yjIVfg9kcy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2023
बता दें कि इसके पूर्व केजरीवाल ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की थी. साथ ही केजरीवाल ने दीदी से भी अध्यादेश के विरोध में समर्थन मांगा था. मुलाकात के बार में उन्होंने जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया था. दिल्ली सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा था कि जब मोदी सरकार संसद में दिल्ली के लोगों के ख़िलाफ़ बिल पेश करेगी, तो TMC पार्टी दिल्ली वालों के हक़ में उसका विरोध करेगी. दिल्ली के लोगों की ओर से मैं दीदी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ.









