
दिल्ली; इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का CM अरविंद केजरीवाल व उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस दौरान खूब राजनीतिक गहमागहमी देखने को मिली. सीएम केजरीवाल के कैंपस में पहुंचते ही वहां पर भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की. लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को कैंपस के अंदर घुससे रोक दिया. यूनिवर्सिटी के उद्घाटन को लेकर बीते कई दिनों से दिल्ली सरकार व उपराज्यपाल के बीच तकरार जारी थी.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पूर्वी दिल्ली में गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) के नए कैंपस का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/kbhqLq10vr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2023
यूनिवर्सिटी कैंपस के उद्घाटन से पूर्व आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया. उन्होने ट्वीट में लिखा कि ‘दिल्ली के LG ख़ुद को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर मानते हैं. शिक्षा दिल्ली सरकार का विषय है लेकिन उद्घाटन लाटसाहेब करेंगे. इसे कहते हैं “बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना”.