इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का CM केजरीवाल व LG ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का CM अरविंद केजरीवाल व उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस दौरान खूब राजनीतिक गहमागहमी देखने को मिली.

दिल्ली; इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का CM अरविंद केजरीवाल व उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस दौरान खूब राजनीतिक गहमागहमी देखने को मिली. सीएम केजरीवाल के कैंपस में पहुंचते ही वहां पर भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की. लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को कैंपस के अंदर घुससे रोक दिया. यूनिवर्सिटी के उद्घाटन को लेकर बीते कई दिनों से दिल्ली सरकार व उपराज्यपाल के बीच तकरार जारी थी.

यूनिवर्सिटी कैंपस के उद्घाटन से पूर्व आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया. उन्होने ट्वीट में लिखा कि ‘दिल्ली के LG ख़ुद को सुप्रीम कोर्ट से ऊपर मानते हैं. शिक्षा दिल्ली सरकार का विषय है लेकिन उद्घाटन लाटसाहेब करेंगे. इसे कहते हैं “बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना”.

Related Articles

Back to top button
Live TV