ममता बनर्जी का कहना है कि TMC उन राज्यों में कांग्रेस का समर्थन करने को तैयार है. बता दें कि CM ममता बनर्जी 2024 का रोडमैप तैयार करने के लिए सभी विपक्षी दलों के बीच बातचीत शुरू करना चाहती हैं. राज्य सचिवालय नबन्ना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं कोई जादूगर नहीं हूं, न ही ज्योतिषी. मैं नहीं कह सकती कि भविष्य में क्या होगा.लेकिन मैं आपको एक बात बता सकती हूं, जहां क्षेत्रीय पार्टी मजबूत है वहां बीजेपी नहीं लड़ सकती है और जहां लोग निराश हैं वहां भी. कर्नाटक में डाला गया वोट बीजेपी सरकार के खिलाफ एक जनादेश है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बंगाल जैसे राज्यों में TMC की मदद करनी होगी. जिन सीटों पर कांग्रेस पार्टी मजबूत है, वहां वो भाजपा से लड़ सकती है. लेकिन इसके लिए कांग्रेस को भी दूसरी पार्टियों का समर्थन करना होगा जहां दूसरी पार्टिया मजबूत हैं. ममता बनर्जी ने कहा ‘हमने गणना की है कि कांग्रेस 200 सीटों पर मजबूत है. मगर कांग्रेस को कुछ क्षेत्रों में त्याग भी करना होगा. मान लीजिए यूपी में अखिलेश और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्राथमिकता देनी है तो बैठकर फैसला करें.’ ममता ने कहा, ‘मैं यह नहीं कह रही हूं कि कांग्रेस को वहां नहीं लड़ना चाहिए. लेकिन बात करनी जरूरी है.
कांग्रेस की जीत के साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, शिवसेना नेता संजय राउत और एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि ये 2024 की शुरुआत है. वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी कहा कि ‘हम कर्नाटक के गरीब लोगों के साथ खड़े थे. वे (BJP) कर्नाटक के अमीरों के साथ थी’.गरीबों ने इस चुनाव को जीत लिया. यह परिणाम 2024 के लिए मील का पत्थर है. हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनसीपी चीफ शरद पवार, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी सहित कई नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद सभी ने एक बात दोहराई थी कि आने वाले दिनों में आगे की रणनीति को लेकर हम चर्चा करेंगे.