शहीद के परिजनों से मिले सीएम मान, सौंपा एक करोड़ का चेक

संगरुर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान कल यानि 19 जून को शहीदों के परिवारों से मिलने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने सेना की सेवा करते हुए शहीद हुए दो जवानों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये के चेक दिए।

बुधवार को सीएम मान ने जखेपल (सुनाम) के राजा सिंह के पुत्र शहीद तरलोचन सिंह और भसौड़ (धुरी) के निर्मल सिंह के पुत्र हरसिमरन सिंह के परिजनों को एक-एक करोड़ का चेक सौंपा। इस मौके पर उन्होंने कहा ” पंजाब के इन वीरों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहादत का जाम पिया है। सरकार ने अपना वादा पूरा किया है। देश के नाम पर अपने प्राणों की आहुति देने वालों के सम्मान में उनके परिवार को वित्तीय सहायता दी जा रही है।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा ” पूरा देश इन शहीदों का ऋणी है। इन वीर सपूतों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है। राज्य सरकार का प्रयास है कि उन वीरों का हमेशा सम्मान करना है जिन्होंने देश की एकता अखंड़ता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।

शहीदों के परिजनों से बात करते हुए भगवंत मान ने कहा कि इस अपूरणीय क्षति की भरपाई किसी भी कीमत पर नहीं की जा सकती है। शहीदों के सम्मान में सरकार का ये मामूली प्रयास है। देश इन वीरों को देश हमेशा याद रखेगा।

Related Articles

Back to top button