
लखनऊ- बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से हुई फसलहानि व जनहानि मामसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम ने अधिकारों को निर्देशित करते हुए कहा कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से हुई फसलों के नुकसान का तत्काल आंकलन करें.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 18, 2023
➡️बारिश,ओलावृष्टि से जनहानि का CM ने संज्ञान लिया
➡️प्रभावित परिवारों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का आदेश
➡️सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
➡️पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित किए जाएं- सीएम
➡️पीड़ितों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल प्रदान करें- CM
➡️फसलों के… https://t.co/Je2PyLVCp7 pic.twitter.com/PYPy5uGZWG
सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित किए जाएं. पीड़ित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि 4-4 लाख रुपये तत्काल प्रदान करने की प्रक्रिया सुनिश्चत हो. जिससे पीड़ित परिवारों को आर्थिक आधार पर समस्याओं का समाना न करना पड़े.
गौरतलब हो कि, सोनभद्र के रामपुर बरकोनिया इलाके में ओलावृष्टि की चपेट में आकर एक महिला की मौत हुई थी. वहीं ललितपुर में ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ था. यहां बारिश व भारी ओलावृष्टि से गेहूं, चना, मसूर, सरसों की फसलों को भारी हुआ नुकसान था.
इसको लेकर डीएम ने समस्त SDM को जांच के निर्देश दिए थे. सोनभद्र जिले में सबसे अधिक फसलों को नुकसान तालबेहट, बार, जखोरा, मड़ावरा क्षेत्र में हुआ था. हरहोई में भी बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान होने की खबर आ रही है. यहां बारिश व तेज हवाओं से धान, आलू, सरसों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.