बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम योगी, गोरखपुर, अयोध्या सहित 6 जिलें शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बाढ़ प्रभावित जिलों का जायजा लेने के लिए खुद हवाई सर्वेक्षण के जरिए 6 जिलों का मुआयना करेंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर रहेंगे। सरयू नदी से प्रभावित हुए जिलों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी खुद हवाई सर्वेक्षण करेंगे। हवाई सर्वेक्षण के जरिए सीएम योगी आज 6 जिलों का मुआयना करेंगे।

भारी बारिश की वजह सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से कई जिलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बाढ़ की वजह से आम जन-जीवन काफी प्रभावित हुआ है। बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करने के लिए सीएम योगी आज हवाई सर्वेक्षण करेंगे। सीएम योगी आज शुक्रवार को सरयू नदी प्रभावित जिलों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लेंगे।

सीएम योगी आज सरयू नदी से प्रभावित 6 जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। सीएम योगी के इस दौरे में जिन 6 जिलों को शामिल किया गया है उनमें गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती शामिल है। इसके अतिरिक्त अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी का भी हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लेंगें।

Related Articles

Back to top button