
अयोध्या- आज सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के दौरे पर है. इस दौरे पर सीएम योगी के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे. सीएम योगी ने रामनगरी में दर्शन करने के बाद अयोध्या में बन रहे एयरपोर्ट का निरीक्षण किया.
अयोध्या
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 2, 2023
➡सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान
➡नई अयोध्या का निर्माण हो रहा – सीएम योगी
➡समय-समय पर मैं अयोध्या आता रहता हूं- सीएम
➡एयरपोर्ट निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा- सीएम
➡तेजी के साथ काम चल रहा है – सीएम योगी
➡अयोध्या का संपूर्ण विकास किया जा रहा- सीएम
➡दुनिया को हम… pic.twitter.com/tpqYdhamUU
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा कि नई अयोध्या का निर्माण हो रहा है. समय-समय पर मैं अयोध्या आता रहता हूं. एयरपोर्ट निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है.
आगे उन्होंने ये भी कहा कि तेजी के साथ काम चल रहा है. अयोध्या का संपूर्ण विकास किया जा रहा है. दुनिया को हम अयोध्या से जोड़ रहे हैं.









