लखनऊ: रूस और यूक्रेन के बीच यद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है. ऑपरेशन गंगा के तहत लगातार भारतीय लोगों को निकालने की कयावाद जारी है. इस क्रम में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी सतर्क है. यूक्रेन से वापस आने वाले छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कण्ट्रोल रूम स्थापित किया है. जहाँ पर बाहर से आने वाले और बाहर रहने वाले छात्रों की जानकारी रखी जा रही है.
आज सीएम योगी आदित्यनाथ यूक्रेन से वापस आये 50 छात्रों से मुलाकात करेंगे. यूपी में अब तक 550 छात्र यूक्रेन से वापस आएं हैं. आज सीएम इन छात्रों से मिल कर वहां के हालात की जानकारी लेंगे.
आपको बता दे रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद से ही वहां से भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया ऑपरेशन गंगा के माध्यम से चल रही है. अभी तक 11,000 लोगों को भारत वापस लाया गया है. इन छात्रों में अभी तक 550 छात्रों को अभी तक उनके घर पहुँचाया गया है जिसमे से 50 छात्रों से सीएम आज मिलेंगे.
गौरतलब है कि राज्य की योगी सरकार ने यूक्रेन से राज्यवासियों की वापसी के लिए कंट्रोल रूम और हेल्प लाइन नंबर स्थापित किया है. वहां पर फंसे लोगों की जिला स्तर पर जानकारी जुटाने के बाद सूची विदेश मंत्रालय और दूतावास को भेजी गई है. फिलहाल अभी तक राज्य में 550 से अधिक लोग वापस लौट चुके हैं और अन्य फंसे लोगों को वापस लाने की तैयारी है. राज्य सरकार का कहना है कि सरकार केन्द्र सरकार के संपर्क में है.