
राजस्थान- राजस्थान में सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा के लिए पहुंचे. सांचौर विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. BJP प्रत्याशियों के लिए सीएम योगी ने चुनावी जनसभा की.
सीएम योगी ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके पैसे कांग्रेसी नेता खा जाते हैं. विकास के लिए आया पैसा कांग्रेसी खा जाते हैं. कांग्रेस आस्था का सम्मान नहीं करती है.
राजस्थान के बाडमेर में सीएम योगी का सम्बोधन
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 18, 2023
एक तरफ कांग्रेस के नेता कहते हैं कि देश के संसाधनों पर मुसलमानों का अधिकार है और प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार देश के गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं का है। कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और PM मोदी… pic.twitter.com/LwmD12MaEO
CM योगी ने आगे कहा कि गौ तस्करों पर ये लोग कार्रवाई नहीं करते हैं. गौ तस्करी में राजस्थान नंबर वन है. राजस्थान में दोहरा कानून है. हिंदू मरेगा तो 10 लाख मुआवजा मिलेगा. मुसलमान मरेगा तो 20 लाख मुआवजा.हमारे संत की हत्या हुई तो सरकार मौन थी. कांग्रेस राम मंदिर कैसे बना देती?. कांग्रेस की सरकार पूजा पाठ बैन करती है.









