
सड़क पर उतरकर काम करें वरिष्ठ अधिकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में यातायात व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से सड़क पर उतरकर स्थिति का निरीक्षण करने को कहा है।
जाम की समस्या से निपटने के लिए सीएम योगी का आदेश
सीएम योगी ने महाकुंभ नगर, प्रयागराज और अयोध्या में जाम की समस्या को निपटने के लिए निर्देश दिए। साथ ही, वाराणसी और आसपास के जिलों में भी जाम की स्थिति से बचने के लिए उपाय करने का आदेश दिया।
जवाबदेही तय करने की बात कही सीएम ने
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। जहां भी जाम की समस्या उत्पन्न होगी, वहां के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।









