ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सीएम योगी ने किया अलर्ट, कहा- तुरंत एक्शन ले अधिकारी…

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया भर में चिंता छाई हुई है। भारत भी नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट हो गया है। सभी राज्य सरकारे इसे लेकर बैठक कर रही हैं और गाइडलाइन जारी कर रही हैं। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बैठक की। जिसमें उन्होंने कोरोना की समीक्षा की और नए वैरिएंट को लेकर आदेश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री ने आदेश में कहा है कि विश्व के अनेक देशों में नए वैरिएंट के संक्रमित मिलने की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में हमें बहुत सतर्कता-सावधानी बरतने की जरूरत है। दूसरे देशों और प्रदेशों से उत्तर प्रदेश आ रहे हर व्यक्ति की जांच जरूर की जाए।

सीएम योगी ने निर्देश दिए कि बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है, प्रत्येक व्यक्ति की जांच जरूर की जाए। केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। इसी के साथ ही कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर शासन की ओर से लखनऊ के KGMU, SGPGI, गोरखपुर, झांसी, मेरठ में जल्द से जल्द जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था की जाए।

Related Articles

Back to top button